रेवती ब्लाक के प्रधान संघ के आशुतोष सिंह अध्यक्ष व अर्जुन चौहान महामंत्री चयनित
रेवती(बलिया ) स्थानीय विकासखण्ड के ड्वाकरा हाल में रविवार के दिन प्रधान संघ की प्रदेश महासचिव त्रिलोकी नाथ पाण्डेय व जिला महामंत्री सत्यम तिवारी बब्लू की उपस्थित में आयोजित बैठक में ब्लाक प्रधान संघ का सर्व सहमति से चुनाव संपन्न हुआ।
इस बैठक में आशुतोष सिंह लालू अध्यक्ष, अर्जुन चौहान महामंत्री, शिवजी पाठक संरक्षक, अरविन्द सिंह व रामबहादुर उपाध्यक्ष,लालू यादव व रामप्रवेश यादव सचिव तथा सुधाकर पाण्डेय को कोषाध्यक्ष बनाया गया । इस मौके पर वक्ताओ ने कहा कि प्रधान बनने के बाद गांव की जनता की अपेक्षाएं जुड़ जाती है। जनहित के मुद्दे के लिए अधिकारियों तक पकड़ स्थापित हो इसके लिए संगठित होने की आवश्यकता है। इस मौके पर प्रधान शैलेश सिंह, मनोज चौहान, कौशल सिंह, राजेश गुप्ता, मुकेश पाण्डेय,रंजन सिंह, राजमंगल यादव , छोटू यादव श्रीराम तिवारी, मनीष गुप्ता , मुन्ना राजभर आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता पूर्व ब्लाक अध्यक्ष आशुतोष सिंह गुड्डू व संचालन अर्जुन चौहान ने किया ।
पुनीत केशरी
No comments