हाल्ट घोषित रेवती को स्टेशन बरकरार रखने के लिए रेलमंत्री को संबोधित स्टेशन मास्टर को दिये ज्ञापन
रेवती (बलिया ) रेल मंत्री भारत सरकार, चेयरमैन रेलवे बोर्ड रेल भवन नई दिल्ली, रेल महाप्रबंधक गोरखपुर, रेल प्रबंधक कार्मिक वाराणसी, रविंद्र कुशवाहा सांसद लोकसभा सलेमपुर, वीरेन्द्र सिंह मस्त सांसद लोकसभा बलिया, जिलाधिकारी बलिया को संबोधित एक ज्ञापन रेवती को स्टेशन से हाल्ट बनाये जाने के सम्बन्ध मे स्टेशन मास्टर रेवती को दिया गया । ज्ञापन में मुख्य रूप से आने वाले 31 जुलाई 2021 तक रेल प्रशासन द्वारा रेवती को रेलवे स्टेशन का दर्जा हाल्ट से हटाकर पूर्व की तरह नहीं किया गया तो आने वाले 19 अगस्त बलिया बलिदान दिवस के रेवती रेलवे स्टेशन पर क्षेत्र की जनता धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगी। जिसकी सारी जिम्मेदारी रेल प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने वालो में मुख्य रूप से भोला ओझा, ओम प्रकाश कुंवर,अमरजीत पाल, राहुल सोनी,रवि उपाध्याय, सुनील साह ,मोहम्मद लुटन जी, चंदन सिंह, ओमकारनाथ ओझा, अजय कुमार श्रीवास्तव, मुकेश कुमार कसेरा, अतीउल्लह खान , महावीर तिवारी आदि लोग मौजूद रहे ।
पुनीत केशरी
No comments