Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बैरिया में दिनदहाड़े पूर्व जिला पंचायत सदस्य बलबीर सिंह उर्फ जलेश्वर सिंह की गोली मारकर की हत्या

 


बलिया : बैरिया में दिनदहाड़े नकाबपोश अपराधियों ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य बलबीर सिंह उर्फ जलेश्वर सिंह की गोली मारकर की हत्या साथ मे जलेश्वर सिंह के कार में बैठे यूपी कालेज वाराणसी छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य आकांक्षा सिंह  के पति अमृतेश सिंह सबल को भी लगी गोली घायल चिकित्सकों ने बताया खतरे से बाहर । 



घायल सबल सिंह ने बताया कि सोनबरसा निवासी हाल ही में जिला पंचायत चुनाव लड़े हैपी सिंह के पिता की सूचना पर पुछार करने सोनबरसा गए थे वहां से लौटते समय देवराज ब्रह्म मोड़ व चिरैया मोड़ के बीच जौहर मिस्त्री को पैसा देने के लिए रुके थे कि बैरिया बाजार की तरफ से दोपहिया वाहन से नकाब लगाए आये दो बदमाशों ने ताबड़तोड़ कार पर गोली बरसा दी जलेश्वर सिंह को लगभग 30 गोलियां लगी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई घटना स्थल पर एसओ राजीव कुमार मिश्र व चौकी इंचार्ज गिरिजेश सिंह दलबल के साथ पहुँच गए है घेराबंदी कर  पुलिस बदमाशों को पकड़ने में लगी हुई है।


रिपोर्ट : धीरज सिंह

No comments