दो पियक्कड़ों को पुलिस ने भेजा जेल
हल्दी, बलिया। थाना क्षेत्र के स्थानीय चट्टी पर दो पियक्कड़ शराब पीकर सोमवार की रात उपद्रव कर रहे थे।इस मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायालय भेज दिया।
हल्दी के मोतीचंद पुत्र हीरालाल व हल्दी पश्चिम टोला निवासी पोलन खां पुत्र फैजान खां स्थानीय चट्टी पर दारु पीकर उपद्रव करने लगे।मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को समझाने का बहुत प्रयास किया जब वे नहीं माने तो दोनों उपद्रवियों को हल्दी पुलिस गिरफ्तार कर उप जिलाधिकारी महोदय सदर के समक्ष भेजा गया जिन्हें उप जिलाधिकारी महोदय सदर द्वारा जेल भेज दिया गया।
रिपोर्ट एस के द्विवेदी
No comments