Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

हेरोइन एवं अवैध असलहा के साथ एक बदमाश गिरफ्तार, पुलिस ने न्यायालय भेजा

 


बेल्थरारोड, बलिया । पुलिस अधीक्षक बलिया के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत बुधवार को उभांव पुलिस ने लगभग ढाई लाख रुपये की हीरोइन और अवैध असलहे के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। पुलिस ने पकड़े गए बदमाश को संबधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया।

                 उभांव थाने के प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर मिश्र ने बताया कि चौकी प्रभारी सीयर अतुल कुमार मिश्र चौकी हमराहियों के साथ त्यौहार बकरीद को दृष्टिगत  रखते हुए क्षेत्र भ्रमण पर निकले थे।भ्रमण के दौरान बुधवार को कस्बा बेल्थरारोड के बीबीपुर नहर पुलिया पर समय 06.30 बजे एक व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया। जो पुलिस को देखते ही भागने लगा। पुलिस ने उसे घेराबन्दी़ कर पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाश के पास से एक प्लास्टिक के झोले मे 25 ग्राम हिरोइन व एक अदद अवैध असलहा व 2 अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुए। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने अपना नाम पता राकेश चौरसिया उर्फ टाइगर निवासी बीबीपुर वार्ड सं 8 कस्बा बेल्थरारोड बताया। बदमाश ने बताया कि वह उक्त हिरोइन को बलिया व सिकन्दरपुर से ले आकर बिक्री करता है तथा अवैध धन कमाता है तथा इसी धन से अपनी आजीवका चलाता है।अभियुक्त के विरूद्ध थाना उभांव जनपद बलिया पर क्रमशः मु0अ0सं0 96/21 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट व मु0अ0सं0 97/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का पंजीकृत किया गया है तथा अभियुक्त को  न्यायालय बलिया भेज दिया गया है। अभियुक्त राकेश चौरसिया उर्फ टाइगर पुत्र दीनदयाल निवासी बीबीपुर वार्ड नं0 8 कस्बा बेल्थरारोड थाना उभांव को गिरफ्तार करने वाली टीम में चौकी इंचार्ज सीयर अतुल कुमार मिश्र ,का0 रामप्रकाश यादव, जनार्दन चौधरी, चन्द्रशेखर आजाद चौकी सीयर थाना उभांव शामिल रहे।


रिपोर्ट :- संतोष द्विवेदी

No comments