बलिया में फंदे से लटकती मिलीं विवाहिता, हडकंप
बलिया : यूपी के बलिया जिले में दोकटी थाना क्षेत्र के मुरारपट्टी गांव में मंगलवार की रात एक 36 वर्षीय विवाहिता ने साड़ी के फंदे से झूलकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह एवं चौकी इंचार्ज प्रभाकर शुक्ला ने आवश्यक पूछताछ एवं जानकारी लेने के बाद शव को अपने कब्जे में ले पंचनामा के पश्चात अन्त्य परीक्षण के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
बलिया जिला के मुरारपट्टी गाँव निवासी राजेश प्रजापति की पत्नी सीमा देवी मंगलवार की रात खाना खाने के पश्चात अपने कमरे में सोने के लिए चली गयी।घर में सीमा की सास एवं बच्चे ही रहते है। पति राजेश बाहर प्राइवेट नौकरी करता है। इसी मकान में अन्य पट्टीदार भी रहते है। मध्य रात्रि के समय लघुशंका के लिए निकले किसी पट्टीदार की नजर सीमा के कमरे पर पड़ी तो यह देखकर अवाक रह कि सीमा का शव छत में लगे हुक में साड़ी से बने फंदे से झूल रहा है।आनन-फानन में पट्टीदारों द्वारा ही इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर उसे अपने कब्जे में ले लिया। मृतका का पति राजेश बाहर रहता है। मृतका के भाई शिवलाल प्रजापति ने पुलिस को दिये गये प्रार्थना पत्र में लिखा है कि मेरी बहन ने आत्महत्या की है। ऐसे में हम इस मामले में कोई कार्यावाही नहीं चाहते हैं। मृतका की सास चन्द्रावती देवी, 12 वर्षीय पुत्र विनय तथा 7 वर्षीय पुत्री बेबी का रोते-रोते बुरा हाल है।
रिपोर्ट धीरज सिंह
No comments