जरूरत मंदो के बीच दवा की किट वितरित
रेवती( बलिया) उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार बृहस्पतिवार को रेवती नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक तिवारी के नेतृत्व में रेवती बस स्टैंड के समीप कोरोना होम आइसोलेशन दवा किट का सैकड़ो जरूरतमंदों के बीच वितरण किया गया । रेवती ब्लॉक अध्यक्ष अतिउल्लाह खान ने बताया कि कोरोना काल में गरीब असहाय जो आर्थिक तंगी से परेशान है और दवा लेने की सुविधा नही है उनके लिये सेवा सत्याग्रह के तरफ से जो दवा लगभग 600 रुपये तक कि कीमत की है उसे निःशुल्क रूप से उपलब्ध कराई जा रही है ।
दवा वितरण में मुख्य रूप से दीपक तिवारी,अतिउल्लाह खान,राहुल ओझा,अरविन्द ओझा,गोलू सिंह, सुरेश राजभर ,जाकिर हुसैन,अनवर अली,असरफ अली, धनन्जय शर्मा,मंजय यादव आदि रहे ।
पुनीत केशरी
No comments