बलिया में मिलें दो नवजातों को भेजा गया प्रयागराज के राजकीय बालगृह
बलिया : बुधवार को चाइल्ड लाइन बलिया दो नवजात एक बालक एक बालिका को जिला चिकित्सालय के सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट में भर्ती के बाद स्वस्थ दशा में न्यायपीठ बाल कल्याण समिति बलिया के समक्ष प्रस्तुत किया। बालिका अनु (काल्पनिकनाम) को थाना सहतवार द्वारा 7 जुलाई 21को चाइल्डलाइन को सुपुर्द किया गया था । वही दूसरा नवजात बालक आकाश( काल्पनिक नाम) को कोतवाली बलिया द्वारा 13 जुलाई 21को चाइल्ड लाइन को सुपुर्द किया गया था।दोनों नवजात बालक बालिका को उन्हें संरक्षण में लेने के लिए न्यायपीठ के समक्ष जैविक माता पिता प्रस्तुत नहीं हुए।किशोर न्याय अधिनियम 2015 के तहत नवजात दोनों शिशु को जैविक माता-पिता के सुपुर्दगी होने तक अथवा दत्तक ग्रहण की प्रक्रिया होने तक राजकीय बालगृह खुलताबाद प्रयागराज में प्रवेश कराने के लिए अध्यक्ष/सदस्य प्रशांत पांडे,राजू सिंह,अनीता तिवारी ने संयुक्त आदेश चाइल्डलाइन को बलिया को दिया। साथ ही जिला सरक्षण अधिकारी को निर्देश दिया कि दोनों नवजात बालक बालिका का फोटो दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित कराएं जिससे कि वास्तविक माता पिता अपना दावा न्यायपीठ के समक्ष प्रस्तुत कर सकें। न्यायपीठ बाल कल्याण समिति के सदस्य राजू सिंह ने बताया कि दोनों नवजात को सरक्षण में लेने के लिए जैविक माता पिता पेपर में प्रकाशित होने के 1 माह के भीतर अपना दावा न्यायपीठ के समक्ष सबूत के साथ उपस्थित नहीं होते हैं तो बालक गोद देने के लिए स्वतंत्र घोषित करने की कारवाई न्याय पीठ के द्वारा कर दी जाएगी।
रिपोर्ट : धीरज सिंह
No comments