जलेश्वर हत्याकांड : बैरिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता तीन अभियुक्त गिरफ्तार
बलिया : पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन ताडा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्गत कड़े आदेश के क्रम में थाना बैरिया को मिली बड़ी सफलता ।
दिनांक 07.07.2021 को दिन मे करीब 12 बजे थाना बैरिया अंतर्गत जौहर मिस्त्री की दुकान बैरिया शिवाला के पास 02 बाइक पर शवार व्यक्तियों द्वारा जलेश्वर सिंह उर्फ बलबीर सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी ।
उक्त घटना के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन ताडा द्वारा घटना का सफल अनावरण कर अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु कड़े निर्देश दिये गये थे । उक्त आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के कुशल पर्यवेक्षण में टीमों का गठन कर क्षेत्राधिकारी बैरिया राजेश कुमार तिवारी के कुशल नेतृत्व में SHO बैरिया राजीव कुमार मिश्र मय फोर्स द्वारा तत्परता पूर्वक गहनता से तकनीकी तथा इलेक्ट्रानिक व अभिलेखीय साक्ष्य संलकन की कार्यवाही करते हुए, सर्विलांस टीम बलिया व एसओजी टीम बलिया की मदद व सीसीटीवी फुटेज व अन्य जांच/तथ्यों का संकलन करते हुए घटना कारित करने वाले अभियुक्त क्रमशः 1. सबल सिंह उर्फ अमृतेश सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी चांदपुर थाना बैरिया बलिया 2. सुनील सिंह पुत्र शिवजी सिंह निवासी बैरिया थाना बैरिया बलिया को आज दिनांक 17.07.2021 को देवराज ब्रह्म मोड़ बैरिया से समय करीब 06.30 बजे तथा अभियुक्त नं0- 3. अभय कुमार भारती पुत्र रघुनाथ भारती निवासी झण्ड भारती के मठिया थाना बैरिया जनपद बलिया को दिनांक 16.07.2021 की रात्रि 21.10 बजे बीबी टोला पुल के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों में सबल सिंह उपरोक्त नामजद अभियुक्त है तथा सुनील सिंह व अभय कुमार भारती का नाम विवेचना से प्रकाश में आया है । गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए न्यायालय भेजा जा रहा है । विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित है ।
*पूछताछ विवरणः-* पूछताछ में अभियुक्त अभय भारती नें बताया कि दिनांक 05.07.2021 को तहसील बैरिया में जलेश्वर सिंह की हत्या करने हेतु सुनील सिंह व हरी सिंह के साथ मिलकर योजना बनी थी । मै सुनील सिंह के कहने पर घटना वाले दिन जलेश्वर और उनकी कार की पहचान करवाया था और घटना के बाद बैरिया तिराहे पर जाकर सुनील सिंह को बता दिया था कि घटना हो गयी है ।
*संबन्धित अभियोगः-*
1. मु0अ0सं0 167/21 धारा 302/120बी भादवि थाना बैरिया बलिया ।
*नाम पता अभियुक्तः-
1. सबल सिंह उर्फ अमृतेश सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी चांदपुर थाना बैरिया बलिया
2. सुनील सिंह पुत्र शिवजी सिंह निवासी बैरिया थाना बैरिया बलिया
3. अभय कुमार भारती पुत्र रघुनाथ भारती निवासी झण्ड भारती के मठिया थाना बैरिया जनपद बलिया
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक, समयः-*
*स्थान-* देवराज ब्रह्म मोड़ बैरिया, *दिनांक-* 17.07.2021 *समय-* करीब 06.30 AM
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
1. प्र0नि0 श्री राजीव कुमार मिश्र थाना बैरिया बलिया ।
2. का0 राहुल यादव थाना बैरिया बलिया ।
3. का0 विशाल गौतम थाना बैरिया बलिया ।
4. हे0का0चा0 भैयालाल थाना बैरिया बलिया ।
रिपोर्ट : धीरज सिंह
No comments