नाबालिग से छेड़खानी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार
हल्दी, बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया डॉ० विपिन ताडा के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे महाअभियान के क्रम में हल्दी पुलिस को गुरुवार की सुबह सफलता मिली है।
थाना क्षेत्र स्थानीय ढाले पर गुरुवार की सुबह समय करीब 9:45 पर थानाध्यक्ष हल्दी राज कुमार सिंह व उपनिरीक्षक अमरजीत यादव अपने कर्मचारियों से अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने व वाँछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चर्चा कर रहे थे कि मुखबीर से सूचना मिला कि मु0अ0सं0 - 89/2021 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त पवन पटेल पुत्र शिवजी पटेल निवासी जवही (बबुरानी), थाना हल्दी जो पेट्रोल पम्प भरसौता से 100 मीटर आगे गायघाट से पहले बलिया-बैरिया मार्ग पर खड़ा है जो कही जाने की फिराक मे है ।सूचना मिलते की त्वरित कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह व उ0नि0 अमरजीत यादव अपने हमराही का0 रामअवतार पटेल,रि0का0 विष्णु प्रताप,का0 अरविन्द,रि0का0 अंगद कुमार के मुखबीर के बताए स्थान पर पहुच कर उसे पकड़ लिया गया । पकड़े गये व्यक्ति से उसका नाम पता पूछा गया तो अपना नाम पवन पटेल,पुत्र शिवजी पटेल निवासी जवही(बबुरानी) थाना हल्दी बलिया बताया।इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़ा गया व्यक्ति मु0अ0स0 89/2021 धारा 354क, 504,506 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट का वांछित अभियुक्त है, जिसे गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया।
रिपोर्ट एस के द्विवेदी
No comments