ब्लाक प्रमुख पद के लिए पांच फार्म बिके
हल्दी, बलिया। विकास खंड बेलहरी में ब्लाक प्रमुख के सामान्य पद के लिए तीन क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने पांच नामांकन पत्र खरीदा है।ब्लाक प्रमुख पद के चुनाव के लिए सोनवानी स्थित ब्लाक मुख्यालय पर में बुधवार को शशांक शेखर तिवारी ने दो नामांकन पत्र व आदर्श प्रताप सिंह ने भी दो नामांकन पत्र खरीदा।जबकि अमित ओझा ने एक नामांकन पत्र खरीदा है। यह जानकारी रिटर्निंग अफसर लोकेश मिश्रा ने दी है। बताया कि आठ जुलाई को 11 बजे से तीन बजे तक नामांकन दाखिल किया जायेगा।
रिपोर्ट एस के द्विवेदी
No comments