Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

दो अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्यवाई


हल्दी, बलिया । पुलिस अधीक्षक बलिया डॉ0 विपिन ताडा के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे महाअभियान के क्रम में हल्दी पुलिस ने बुधवार के दिन  जघन्य अपराध कारित करने वाले दो कुख्यात अपराधियों के विरुद्ध उत्तर प्रदेश गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है ।

      हल्दी पुलिस द्वारा गैंगरेप ,लुट व हत्या जैसे जघन्य अपराध करने वाले भीमपुरा थाना के हिस्ट्रीशीटर सत्येन्द्र यादव पुत्र बब्बन यादव,निवासी ग्राम सियरही,थाना भीमपुरा हा0मु0 ग्राम धर्मपुरा थाना मनियर तथा इसके गैंग के सदस्य व साथी सिटू पर्वत उर्फ अमित उर्फ सिन्टू गिरी पुत्र पवन पर्वत उर्फ पवन गिरी, निवासी ग्राम रिगवन मठिया,थाना मनियर, के विरुद्द गैंगस्टर की कार्यवाही की है।जिसको लेकर क्षेत्र व जिले के अपराधियों में भय व्याप्त है।थानाध्यक्ष हल्दी राज कुमार सिंह ने बताया कि सत्येंद्र यादव के विरुद्ध जिले के हल्दी सहित कई थानों में गैंग रेप,लूट व हत्या जैसे करीब दस मुकदमे दर्ज है।साथ ही वह हिस्ट्रीशीटर भी है।वही उसका साथी सीटू पर्वत के विरुद्ध भी हल्दी व बाँसडीह थाने में मुकदमा दर्ज है।इसलिए इन पर गैंगेस्टर की कार्यवाही की गई है।


रिपोर्ट एस के द्विवेदी

No comments