Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मुंबई पुलिस की राडार पर है बलिया के कई आभूषण कारोबारी

 



-एक सप्ताह पूर्व हुई महिला की हत्या और लूटे गए आभूषणों की बरामदगी में जुटी है मुंबई पुलिस की क्राम ब्रांच


बलिया। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक सप्ताह पूर्व महिला की हत्या कर लूटे गये सोने-चांदी के आभूषणों की बरामदगी को लेकर मुंबई क्राइम ब्रांच व एसटीएफ की टीम शहर में लगातार छापेमारी कर रही है। टीम ने लूट के जेवरात खरीदने वाले दुकानदारों की तलाश में जुट गई है। पुलिस की जांच में इन घटना में शामिल तीनों आरोपितों ने लूट के गहनों को कई दुकानदारों के यहां बेचा था। टीम ने बुधवार शहर के लक्ष्मी मार्केट से एक आभूषण कारोबारी को उठा लिया। फिलहाल पुलिस आरोपित दुकानदार से कोतवाली में पूछताछ कर रही है।


मुंबई के भयेंदर थाना क्षेत्र के भोला नगर झोपड़पट्टी निवासी सुमन की 21 जुलाई को हत्या कर उसके घर में मौजूद आभूषण, नकदी व अन्य सामानों को लूट लिया। महिला की हत्या के बाद लूटेरे महिला के जेवरात, 38 हजार रुपये नगद, मोबाइल फोन, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, चेक बुक, बैंक पासबुक आदि सामान साथ लेकर फरार हो गये थे। भयेंदर थाने में केस दर्ज कर जांच में जुटी मुंबई पुलिस ने एसटीएफ वाराणसी की मदद से मंगलवार को हत्या कर लूट को अंजाम देने वाले बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के पकहां गलाफपुर निवासी सोनू चौहान, उसी गांव मुन्नी पत्नी लाला वर्मा तथा सहतवार थाना क्षेत्र के कुसौरी कलां निवासी सुधीर चौहान को लूट के कुछ सामान समेत गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने सुमन की हत्या के बाद लूटे गये सोने-चांदी के गहनों को लक्ष्मी मार्केट के दुकानदारों के यहां बेचा हैं। इस आधार पर एसटीएफ व मुम्बई पुलिस के जवानों ने एक दुकानदार को हिरासत में ले लिया। अभी भी इस टीम के निशाने पर कई दुकानदार है।




रिपोर्ट धीरज सिंह

No comments