Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जाने मनियर ब्लॉक में ब्लॉक प्रमुख पद के लिए कितने प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

 


मनियर, बलिया । विकास खण्ड कार्यालय मनियर पर गुरूवार को  ब्लांक प्रमुख पद के लिए होने वाले चुनाव के लिए पर्चा दाखिला के लिए दिन भर गहमा गहमी रही इस दौरान तीन प्रत्याशियों ने अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वार्ड न० 47 दुरौधा से भाजपा समर्थित प्रत्याशी सपना सोनी पत्नी गोपाल सोनी ने दो सेट,वार्ड न० 20 के  निर्दल प्रत्याशी आशा देवी पत्नी सत्यनारायण पटेल ने दो सेट व वार्ड न०51 जिगिरसड़ की क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्दल प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य की माता शिवमुनि देवी पत्नी बालेश्वर यादव ने चार सेट में नामांकन पत्र एआर ओ के समझक्ष दाखिल किया।नामाकंन के दौरान पूर्व विधायक भगवान पाठक सहित  एसडीएम सदर सीमा पाण्डेय, एआरओ दीपक श्रीवास्तव, सहायक एआरओ अजय कुमार वर्मा, ओम प्रकाश सिंह, दुर्गेश यादव मौजूद रहे । नामाकंन के दौरान भरी मात्रा मे पुलिस  प्रशासन मौजूद रही । 


रिपोर्ट: राममिलन तिवारी

No comments