लोक अदालत विद्युत अधिनियम से जुड़े मामलों के निस्तारण पर जोर
बलिया: 10 जुलाई को आयोजित लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण हो, इसको लेकर न्यायिक अधिकारी लगातार बैठक कर रहे हैं। जिला जज आलोक त्रिवेदी के निर्देशानुसार जनपद विशेष न्यायाधीश (ईसीएचए) नोडल अधिकारी हुसैन अहमद अंसारी की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में विशेष तौर पर विद्युत अधीनियम से सम्बन्धित मामलों के निस्तारण पर बल दिया गया। साथ ही अन्य मामलों का अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में प्रभारी सचिव/अपर जनपद न्यायाधीश एफटीसी विनोद कुमार, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत खण्ड बलिया प्रभारी लीड बन्धक बैंक, सेन्ट्रल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा प्रबन्धन महोदा यूपी बैंक के प्रबन्धन उपस्थित रहे।
रिपोर्ट : धीरज सिंह
No comments