Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जर्जर एएनएम सेन्टर के मरम्मत की मांग

 


रेवती(बलिया ) स्थानीय ब्लाक के भोपालपुर ग्रामसभा के प्रधान प्रतिनिधि श्रीकृष्ण चौधरी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता से बीते पांच वर्ष पहले गांव में  निर्मित ए एन एम सेंटर की हालत काफी जर्जर हो चुकी है। उन्होंने कहा कि सेंटर के अंदर काफी गंदगी है । साफ सफाई के अभाव में शौचालय और कमरे में गंदगी व्याप्त है। अभी हाल ही में सीएचसी रेवती के तरफ से अधूरी रंगाई की गयी है। केवल अग्र भाग को छोड़कर अंदर तथा पीछे की रंगाई हुई ही नही । 

उन्होंने बताया कि सेंटर में गंदगी के वजह से यहां तैनात एएनएम, सेंटर के बावजूद लोगो के दरवाजे पर बैठकर टीकाकरण व अन्य कार्य करने को विवश है।प्रधान प्रतिनिधि ने इस सम्बन्ध में सीएमओ से मांग किया है कि इस ए एन एम सेंटर को ठीक कर संचालित कराया जाय ताकि गांव के लोगो को लाभ मिल सके।


पुनीत केशरी

No comments