तीन दिन से गुमशुदा महिला का नही चला सुराग, परिजन हलकान
रेवती (बलिया ) नगर के बडी बाजार मठिया वार्ड नं 6 निवासी मुन्ना केशरी ने स्थानीय पुलिस को तहरीर देकर तीन दिन से लापता 45 वर्षीय पत्नी सुशीला देवी के सकुशल बरामदगी की गुहार की है ।
पुलिस को दिये गये तहरीर में आरोप लगाया कि बीते 24 जुलाई को घर के समीप से अचानक कही लापता हो गई । रिश्तेदारी से लेकर अन्य जगह तलाश करने के बाद भी उसका अभी तक कोई पता नही चल पाया है । उनके इस तरह गायब होने पूरा परिवार परेशान है ।
पुनीत केशरी
No comments