Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जब तक कोरोना से प्रभावित रहेगी पढ़ाई, नहीं लिया जाएगा शुल्क : कन्हैया हरिपुरी

 


गड़वार(बलिया) : नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो चुका है मगर अभी तक किसी भी स्कूल में 15% से अधिक नामांकन नहीं हो पाया है। इसका मुख्य वजह करोना है। विशेषकर ग्रामीण अंचलों में स्थित स्कूलों के अभिभावक और भी अधिक आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं। खेती किसानी का सीजन होने के कारण घर में रखी  जमा पूंजी खेत जोतने खाद पानी व रोपनी में ही खर्च हो चुकी है। ऐसे में बच्चों को पढाये तो कैसे?

 अभिभावकों की परेशानी व बच्चों की भविष्य को देखते हुए इंटर कॉलेज हरिपुर, गड़वार (बलिया) के प्रधानाचार्य कन्हैया उपाध्याय हरिपुरी द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि जब तक ऑफलाइन पढ़ाई शुरू नहीं हो जाती तब तक अभिभावकों से एक पैसा भी शुल्क नहीं लिया जाएगा चाहे वह पूरा वर्ष ही क्यों न बीत जाए। बता दें कि हरिपूरी  द्वारा हमारी संस्कृति से लुप्त हो रहे लोक विधा को जीवित रखने के लिए हरिपूरी संगीत संस्थान द्वारा  वर्षों से बच्चों को निशुल्क संगीत शिक्षा दी जाती है जिससे सैकड़ों बच्चे प्रतिवर्ष लाभान्वित होते रहते हैं।


रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments