बदले जाने के दूसरे दिन जला ट्रांसफार्मर
रेवती (बलिया ) बदले जाने के दूसरे दिन ही थाना के समीप स्थित 400 केवीए का ट्रांसफार्मर जल गया । बीते 26 जुलाई को उक्त ट्रांसफार्मर जला था । 27 को बदला गया । जो दूसरे दिन 28 को ही जल गया । काली माता के स्थान पर स्थित 100 केवीए तथा साहनी मुहल्ला वार्ड नं 8 में भी 100 केवीए का ट्रांसफार्मर बीते एक सप्ताह से अधिक समय से जलने के कारण वार्ड नं 1 , 11 , 2 , 6 तथा 8 की 5000 से अधिक जनता बिजली के रहते हुए भी अंधेरे में रहने के लिए विवश है । गर्मी व उमस के चलते महिलाओं व बच्चों को सर्वाधिक परेशानी झेलनी पड़ रही है। तीन तीन ट्रांसफार्मर के जलने पर नगर के शेष बचे वार्डो के ट्रांसफार्मर पर लोड बढने से पूरे नगर में लो वोल्टेज के चलते उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।
पुनीत केशरी
No comments