बलिया में योगी सरकार के मंत्री के खिलाफ अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करने के मामले में पुलिस ने पांच को किया गिरफ्तार
By: Dhiraj Singh
बलिया: सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि मंत्री के खिलाफ अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करने के आरोप में पुलिस ने 05 अभियुक्तों 1. शैलेन्द्र यादव पुत्र बृजेश यादव निवासी टेघरौली थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया 2. मनीष यादव पुत्र रामजी यादव निवासी टकरसन थाना बांसडीह रोड बलिया 3. टिंकल सिंह पुत्र स्व0 रविन्द्र सिंह निवासी बिजयीपुर थाना कोतवाली बलिया 4. शिवपाल सिंह यादव पुत्र श्री दीनानाथ यादव निवासी टकरसन थाना बांसडीह रोड बलिया 5. विकास कुमार ओझा पुत्र स्व0 दिवाकर ओझा निवासी कपुरी थाना फेफना जनपद बलिया को सपा कार्यालय से समय करीब 11.30 बजे गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेज दिया है । जबकि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर दबिस दी जा रही है.गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 बालमुकुन्द मिश्रा थाना कोतवाली बलिया मय फोर्स उ0नि0 चन्द्रहास राम प्र0चौ0 अस्पताल थाना कोतवाली बलिया मय फोर्स आदि शामिल रहे ।
No comments