ट्रैक्टर की चपेट में आने से महिला शिक्षा मित्र की मौत
मनियर, बलिया । क्षेत्र के गंगापुर स्थित हनुमान मन्दिर के पास मनियर बाँसडीह मार्ग पर ट्रेक्टर की चपेट मे आने से सड़क दुर्घटना में गरूवार की दोपहर एक शिक्षा मित्र महिला की दर्दनाक मौत हो गई ।चालक ट्रेक्टर छोडकर फरार हो गया सुचना के बाद पहुची पुलिस ने ट्रेक्टर को कब्जे मे लेकर थाने आयी पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर अन्यत्र परीक्षण के लिए भेज दिया ।मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा मित्र निर्मला देवी 38 वर्ष पत्नी शिवपाल बर्मा निवासी गौरी शाहपुर थाना मनियर जनपद बलिया अपने मायके पिलूई से अपने पति के साथ बाइक पर बैठकर बलिया दवा कराने के लिए जा रही थी ज्यो ही गंगापुर स्थित हनुमान मन्दिर के करीब पहुचे थे कि ट्रैक्टर के चपेट मे आने से धक्का लग गया । असंतुलित होकर बाइक से नीचे गिर गई। प्रत्यक्ष दर्शियो के अनुसार ट्रैक्टर ट्राली के पिछले चक्का महिला के सिर पर चढ़ गया। जिसके कारण महिला की मौके पर ही मौत हो गई तथा उसका पति शिवपाल वर्मा बाल बाल बच गए। पुलिस ट्रैक्टर को हिरासत में ले ली है तथा शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण हेतु भेज दी। बताया जाता है कि निर्मला देवी एवं उनके पति शिवपाल बर्मा दोनों शिक्षामित्र पद पर गौरी शाहपुर प्राथमिक विद्यालय में ही कार्यरत है। मृतिका का करीब दो सप्ताह पुर्व बच्चे दानी का अपरेशन होने के कारण वह मैके मे रहती थी चेकअप कराने के लिए पति के साथ बलिया जा रही थी चेकअप कराने से पहले ही पति के सामने ही दम तोड दिया ।मृतक महिला का एक पुत्र आदित्य 14 वर्ष एवं दो पुत्री खुशी 15 वर्ष एवं अनामिका 10 वर्ष की है।
रिपोर्ट : राममिलन तिवारी
No comments