Kali Maa Pakri Dham

Akhand Bharat welcomes you

छत पर सो रही नाबालिग से छेड़खानी मामले में चार पर मुकदमा दर्ज

 


हल्दी, बलिया। थाना क्षेत्र के एक गांव में छत पर सो रही नाबालिक लड़की के साथ गांव के ही एक युवक ने  छेड़खानी करने की कोशिश की है।लड़की के चाचा की तहरीर पर हल्दी पुलिस ने बुधवार की शाम चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है।

 थाना क्षेत्र के एक गांव की 13वर्षीय नाबालिक लड़की के चाचा ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि मेरी भतीजी मंगलवार की रात अपने छत पर सोयी थी तो करीब तीन बजे भोर में गांव के ही पवन पटेल,पुत्र शिवजी पटेल घर में घुस पर छत पर सो रही लड़की के मुँह में कपड़ा ठुस कर छेड़खानी करने लगा।और उसके कपड़े फाड़ दिये।आवाज सुन कर पास सोए घर की अन्य महिलाओं ने चिल्लाते हुए उसे पकड़ना चाहा लेकिन वह उन्हें धक्का देकर छत से कूद कर भाग गया।वहीं जब लड़की के घर के लोग उलाहना देने युवक के घर गए तो युवक के चाचा व अन्य सदस्य उन्हें मारने तथा गाली देने लगे।लड़की के चाचा की तहरीर पर पुलिस ने पवन पटेल,शिवजी पटेल, विनोद पटेल व शम्भु पटेल के विरुद्ध धारा 354 क, 504,506,7 व 8 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है।वहीं लड़की को गुरुवार को पुलिस ने मेडिकल के लिए जिला अस्पताल ले गई है।


रिपोर्ट एस के द्विवेदी

No comments