तेज रफ्तार अनियंत्रित चार पहिया वाहन से बचने के चक्कर में बाइक सवार दो युवक हुए घायल
गड़वार(बलिया) : गड़वार- रतसर मुख्य मार्ग पर बुढऊ मोड़ के समीप बाइक सवार दो युवक तेज रफ्तार चारपहिया वाहन से बचने के चक्कर में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गए जिससे एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं दूसरे युवक को हल्की चोटें आईं।
थाना क्षेत्र के जनऊपुर निवासी विशाल पुत्र हरेराम अपने चचेरे भाई मनु पुत्र रामराज के साथ किसी काम से बाइक से नगरा जा रहा थे। अभी वो बुढऊ मोड़ के पास पहुंचे ही थे कि विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार चार पहिया वाहन से बचने के चक्कर में सड़क किनारे अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गए।इस घटना में बाइक चला रहे विशाल को गंभीर चोटें आईं वहीं मनु को हल्की फुल्की चोट लगी।राहगीर व खेतों मे काम करने वाले मजदूरों ने दोनों युवकों को गड्ढे से बाहर निकाला व एम्बुलेंस से रतसर सीएचसी इलाज के लिए भेजवाया।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments