ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने भटक रहे बच्चे को परिजनों से मिलाया
बेल्थरारोड,बलिया। नगर पंचायत सीयर में शुक्रवार को भटक रहे तीन साल के बच्चे को सीयर पुलिस चौकी इंचार्ज ने उसके परिजनों से मिलाया। चौकी इंचार्ज अतुल मिश्र ने बताया कि आपरेशन मुस्कान के तहत बच्चे के परिजनों की पहचान कर उन्हें सकुशल सौंप दिया गया।
नगर पंचायत के उमरगंज के रहने वाले शेर मुहम्मद का तीन वर्षीय पुत्र दादा के साथ मस्जिद में जुमे की नमाज पढ़ने गया था। उसी समय वह बाहर निकला और गलियों में भटक गया। बच्चे पर किसी कारोबारी की नजर पड़ी तो वह बच्चे को सुरक्षित अपने पास बैठाते हुए पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज अतुल मिश्र सक्रिय हो गए और मौके पर पहुंचकर बच्चे की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल किए साथ ही आसपास के थानों में सूचना दी। उन्होंने नगर वासियों से भी बच्चे के परिजनों को ढूंढने में सहयोग मांगी। लगातार सक्रियता के चलते तथा वायरल फोटो के सहयोग से बच्चे के परिजन पहुंच गए।
रिपोर्ट :- संतोष द्विवेदी
No comments