Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

रतसर में जमीन के विवाद में भाई की हत्या, लाठी डंडो से प्रहार कर हुए फरार


रतसर (बलिया) गड़वार थाना क्षेत्र के रतसर खुर्द (दिलावलपुर) गांव में सोमवार की देर शाम जमीन बंटवारे की पुरानी रार को लेकर सगे भाइयों में विवाद हो गया। विवाद के दौरान बड़े भाई ने अपने पुत्रों संग छोटे भाई को लाठी डंडो से जमकर पीटा। पिटाई से छोटा भाई मरणासन्न हो गया। स्वजन ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां मंगलवार की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। सदर कोतवाली पुलिस के मेमो पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया। मृतक के भाई सोहन वर्मा ने हत्या के मामले में पुलिस को चार के खिलाफ तहरीर दिया है।

गांव के छट्ठू वर्मा (40) पुत्र स्व० अलगू वर्मा का अपने बड़े भाई किसुन वर्मा पुत्र स्व० अलगू वर्मा से कई साल से जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चला आ रहा था। सोमवार की शाम मृतक छट्ठू वर्मा की बकरी बड़े भाई किसुन वर्मा के दरवाजे पर अरुई के पत्ती को खा गई, इसी विवाद की आड़ लेकर बड़े भाई किसुन वर्मा ने अपनी पत्नी ऊषा वर्मा एवं दोनो पुत्रों के साथ छोटे भाई छट्ठू वर्मा पर रास्ते में जानलेवा हमला कर दिया। जब वह कहीं से घर आ रहा था। छठ्ठू वर्मा की लाठी डंडो से जमकर पिटाई कर सभी घटना स्थल से फरार हो गये । इधर  लाठी डंडो की प्रहार से छट्ठू वर्मा खून से लथपथ होकर बेहोश हो गया। बीच बचाव करने पहुंची मृतक की पत्नी और पुत्री भी बूरी तरह घायल हो गई। युवक की मरणासन्न स्थिति को देखते हुए स्वजन ने 108 नम्बर को सूचित कर स्थानीय सीएचसी पर इलाज के लिए लेकर आए जहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने रात में ही जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मंगलवार की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया। वहीं मामले की लिखित तहरीर मृतक के भाई सोहन वर्मा ने गड़वार थाने में दर्ज कराई है। मौके पर पहुंचे गड़वार एसओ राजीव सिंह ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर विधिक कार्यवायी करने में जुट गए है दोपहर घटना स्थल का सीओ सिटी ने भी मौका मुआयना कर इंसाफ का आश्वासन दिया।



रिपोर्ट :धनेश पाण्डेय

No comments