Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

ताल के पानी मे अधेड़ का शव तैरते मिलने से हड़कम्प

 


मनियर, बलिया । थाना क्षेत्र के बहदुरा बालुपुर टीएस बन्धा मार्ग के नीचे ताल के खायी मे भरे पानी मे एक 60 वर्षिय अधेड़ का शव तैरते हुए लोगो ने सुबह  देखा यह बात जंगल मे आग की तरह फैल गयी । सुचना पर  पुलिस सीमा विवाद मे उलझ गयी जिसके कारण करीब तीन घंटे बाद  शव को मनियर पुलिस ने पानी से बाहर निकलवाया अधेड कि शिनाक्त खेजुरी थाना क्षेत्र के बालूपुर निवासी सतेन्द्र कुमार सिन्हा उर्फ मुलचन्द श्रीवास्तव के रूप मे हुई । मृतक के भाई ने पानी मे डुबने हुई मौत की तहरीर मनिय थाने मे दी ।तब  पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर अन्यत्र परीक्षण के लिए भेज दिया ।मिली जानकारी के अनुसार खेजुरी थाना क्षेत्र  के बालुपुर  निवासी सतेन्द्र कुमार सिन्हा उर्फ मुलचन्द्र श्रीवास्तव 60 वर्ष पुत्र दुर्गा चन्द्र श्रीवास्तव मंगलवार की शाम  घर से बहदुरा से  सब्जी खरीदने के लिए निकले लेकिन देर रात तक घर नही पहुचे परीजन रात भर खोजबीन की लेकिन कही पता नही चला । बुधवार की सुबह बहदुरा बालुपुर टीेेएस बंधे के नीचे ताल मे भरे पानी मे शव को तैरते हुए लोगो ने जिसकी सुचना पुलिस को दी  दो थाने मनियर व खेजुरी थाने के सीमा विवाद मे उक्त अधेड़ की लाश तीन धंटे  तक उलझी रही अन्त मे मनियर पुलिस ने शव को  पानी से बाहर निकवाया  ।शव की शिनाक्त खेजुरी थाना के बालुपुर  निवासी सतेन्दर सिन्हा उर्फ मुल चन्द के रूप मे उनके परीजनो ने की मृतक के भाई गजेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने मनियर थाने पर तहरीर दी की मेरे भाई की मृत्यु गहरे पानी मे चले जाने से हई है पुलिस शव को कब्जे मे लेकर अन्यत्र  परीक्षण   के लिए भेज दिया ।


रिपोर्ट : राममिलन तिवारी

No comments