गड़वार में साफ सफाई के लिए हुआ कचड़ा वाहन का संचालन
गड़वार(बलिया) : स्वच्छ भारत योजना अंतर्गत ग्राम सभा में जगह जगह एकत्रित कूड़ा कचरा उठाने हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर कचरा वाहन के संचालन का शुभारंभ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शैलेंद्र उर्फ दीपक कन्नौजिया व एडीओ पंचायत लुगरी राम ने संयुक्त रूप से किया।प्रधान प्रतिनिधि शैलेंद्र उर्फ दीपक कन्नौजिया ने कहा कि ग्राम पंचायत में हर सम्भव विकास कार्य करना सुनिश्चित किया जाएगा।मोदी सरकार की ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत मिशन को साकार करते हुए गांव की प्रत्येक गलियों को साफ सुथरा रखा जाएगा।कचड़ा वाहन गांवों में जगह जगह से कूड़ा कचरा उठाने का कार्य प्रतिदिन करेगी। इस मौके पर समाजसेवी अमित सिंह कल्लू, सचिव अजय यादव,अजय सोनी, स्वाधीन गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments