नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का हुआ एक दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण
गड़वार(बलिया) : पंचायती राज विभाग द्वारा राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजनांतर्गत ब्लॉक के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का एक दिवसीय वर्चुअल उन्मुखीकरण प्रशिक्षण शिविर का आयोजन ब्लॉक के डवाकरा हॉल में आयोजित किया गया।डवाकरा हॉल में 15 नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों ने गांव में विभिन्न सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन, पंचायत भवन को ग्राम सचिवालय में तब्दील करने सहित विभिन्न विकास कार्यों को करने संबंधी प्रशिक्षण प्राप्त किये।सचिव देवांश सिंह,अजय यादव व दुर्गेश कुमार ने प्रशिक्षण दिया।इस मौके पर बीडीओ विनोद मणि त्रिपाठी,एडीओ पंचायत लुगरी राम, प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अनिल यादव,ग्राम प्रधान गड़वार सुधा देवी,ग्राम प्रधान बभनौली पिंटू वर्मा,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दीपक कन्नौजिया,ग्राम प्रधान नारायनपाली आशा यादव,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि धनशेर वर्मा,प्रधान चाँदपुर कनक पांडेय,सुरेश पासवान आदि प्रधान गण उपस्थित रहे।
वहीं ब्लॉक अंतर्गत फेफना में 17,खरहाटार में 16 व पचखोरा में 15 ग्राम प्रधानों को प्रशिक्षण दिया गया।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments