दो दिन से गायब महिला का शव कुआँ में उतराया मिला
हल्दी, बलिया। थाना क्षेत्र के सोनवानी गांव निवासी एक महिला का शव सोमवार की दोपहर बाद कुआँ से मिला है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवा व पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
सोनवानी गांव निवासी सावित्री देवी 46 वर्ष पत्नी जयराम पासवान शनिवार को करीब 12 बजे घर से घास लाने के लिए गई थी।17 जुलाई को देर रात तक घर वापस नहीं आई तो परिवार के सदस्यों ने रिस्तेदारों के यहां खोज बीन करने लगे।लेकिन कहीं उसका पता नहीं चला ,इसी बीच सोमवार को कोई कुआँ के तरफ से बदबू आने पर कोई ऊधर गया तो देखा कि एक महिला कुआं में है।इसी सूचना पुलिस को दिया गया।मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक हीरेन्द्र प्रताप सिंह ने शव को बाहर निकलवाया।परिजनों उसके शिनाख्त सावित्री के रुप में किया।परिजनों का रोते रोते बुरा हाल है।
रिपोर्ट एस के द्विवेदी
No comments