वृक्षारोपण अभियान के तहत गड़वार ब्लॉक में जगह जगह रोपित किए गए पौधे
गड़वार(बलिया): वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत विकास खण्ड गड़वार के चाँदपुर गांव स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम की शुरुआत मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने आम का पौधा रोपित कर किया।इस मौके पर एडीएम राम आसरे, सीडीओ प्रवीण कुमार मौर्य,एसडीएम सदर राजेश यादव,डीडीओ राजितराम मिश्रा,बीडीओ विनोद मणि त्रिपाठी व सीएचसी रतसर के प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक राकिफ़ अख्तर ने भी एक एक पौधे रोपित किए।इस दौरान आम,अमरूद,यूकेलिप्टस, सागौन,शीशम सहित विभिन्न प्रजातियों के 350 छायादार व फलदार पौधे रोपित किए गए।इस अवसर पर ग्राम प्रधान कनक पांडेय,सचिव अजय यादव उपस्थित रहे।
इसी क्रम में विकास खण्ड परिसर सहित गड़वार कस्बे में विभिन्न स्थानों पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शैलेंद्र उर्फ दीपक कन्नौजिया द्वारा 1000विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित करवाये गये।इस मौके पर अमित कुमार सिंह,रवि गुप्ता,लक्ष्मण सिंह,लल्लन गुप्ता,आदि लोग रहे।वहीं ब्लॉक के शाहपुर गांव में भी वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसकी शुरुआत उप निदेशक कृषि इंद्राज यादव व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राघवेंद्र सिंह ने आम का पौधा लगाकर किया।400पौधे रोपित किए गए।एडीओ कृषि ज्ञान प्रकाश सिंह,प्रगतिशील किसान जयप्रकाश सिंह,सूर्यभान सिंह आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments