मारपीट में घायल व्यक्ति की ईलाज के दौरान हुई मौत
रेवती (बलिया ) स्थानीय थाना क्षेत्र के हडियाकला समाधि गांव में बीते 7 जुलाई को मारपीट में गंभीर रूप से घायल राजेन्द्र यादव (50) की ईलाज के दौरान मौत हो गई । पुलिस द्वारा घटना में नामजद चार आरोपियों को हिरासत में लेकर मामले की जांच की जा रही है ।
गत 7 जुलाई को राजेद्र यादव शीशम की डाल काट रहे थे । इसका परमात्मा यादव ने विरोध किया । वाद विवाद में परमानंद यादव के पक्ष के लोगो ने लाठी डंडा से मारपीट कर राजेन्द्र को घायल कर दिया । बीच बचाव करने आई उसकी भतीजी सविता (18) व शोभा (17) वर्ष को भी घायल कर दिया । परिजनों ने उसे सीएचसी रेवती पर भर्ती कराया । गंभीर चोट के चलते प्राथमिक उपचार के बाद राजेंद्र यादव को बलिया व पुनः वहां से ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया । गत रविवार को ट्रामा सेंटर वाराणसी में ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । जिसका सोमवार को वाराणसी में ही पोस्टमार्टम किया गया । इस सम्बन्ध में एस एच ओ यादवेन्द्र पांडेय ने बताया कि उसके पिता हरनारायण यादव की तहरीर पर घटना के दिन ही चार लोगो के खिलाफ 223, 324 तथा 504 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई थी । घटना में नामजद परमात्मा यादव, आशा देवी, राजेश, बृजेश को सोमवार को हिरासत मे लेकर पूछताछ की जा रही है ।
पुनीत केशरी
No comments