Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जीर्ण प्रतिष्ठात्मक शिवशक्ति महायज्ञ की निकली जल कलश यात्रा


रेवती (बलिया ) स्थानीय नगर के रेवती बैरिया मार्ग के वार्ड नं तीन में आयोजित जीर्ण प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ के लिए रविवार को जल कलश यात्रा जुलूस निकाली गई । जुलूस रेवती बस स्टैंड से दिमागी चट्टी , शान्ति फिलिंग स्टेशन से होता हुए दलपतपुर दयाछपरा के रास्ते गंगापुर हुकुमछपरा मां काली स्थान गंगा तट पहुंचा । माँ गंगा पूजन व जल कलश के साथ पुनः हर हर गंगे , हर हर महादेव के जयकारा लगाते हुए यज्ञ स्थल पहुंचा । बीते शनिवार को 

 ध्वजा जुलुस के साथ नगर भ्रमण किया गया । सोमवार को पञ्चाङ्ग पूजन , मंडप प्रवेश तथा मंगलवार को अरणी मंथन के साथ विधिवत यज्ञ प्रारंभ हो जायेगा । इसके साथ ही एक अगस्त को प्राण प्रतिष्ठा व दो अगस्त को पूर्णाहुति आयोजित की जायेगी । 

कलश यात्रा जुलुस में यज्ञाधीश महंत राम नारायण दास त्यागी , यज्ञाचार्य आचार्य अरविंद त्रिपाठी, आयोजक बृजेश उपाध्याय, अशोक केशरी , हैप्पी पांडेय , गुंजन सिंह , सभासद कौशल कुंवर , सुरेन्द्र चौहान, रूपेश पांडेय , प्रमोद उपाध्याय आदि शामिल रहे


पुनीत केशरी

No comments