बलिया में कोविड नियंत्रण में है, लेकिन लापरवाही पड़ सकती है भारी
कोविड से बचने के लिए बरतें सावधानी, रहें सजग
बलिया : मानसून के आने के साथ वायरल बुखार और मौसमी बीमारियों से भी लोग ग्रसित होने लगे हैं। ऐसे में अस्पतालों में आने वालों की तादाद बढ़ने लगी है । अगर अस्पताल जा रहे हैं तो कोविड अनुरूप व्यवहार के प्रति विशेष सतर्कता बरतें। जिले में कोविड फिलहाल नियंत्रण में है लेकिन थोड़ी सी भी लापरवाही से बीमारी का प्रसार बढ़ सकता है। उक्त जानकारी कोविड हॉस्पिटल के प्रबंधन टीम के चिकित्सक डॉ० केशव प्रसाद ने दी । उन्होंने बताया कि कोविड टीकाकरण केद्रों पर भी इन दिनों बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। केन्द्रों पर जो भी लोग आ रहे हैं मास्क लगाना, दो गज की दूरी और हैंडवॉशिंग या हाथ सेनेटाइज करना न भूलें। जिन लोगों ने कोविड के टीके की एक डोज या दोनों डोज ले ली है, उन्हें भी यह सावधानी बरतनी है। एक मंत्र हमेशा याद रखना है कि अगर कोई भी बुखार होता है तो कोविड की जाँच अवश्य करायें। उन्होंने बताया कि इस कार्य में जनसहयोग और जनसहभागिता भी बहुत जरूरी है । प्रायः देखा जा रहा है कि अस्पताल परिसर में प्रवेश के बाद लोग मास्क उतार देते हैं, इन स्थानों पर मास्क बिल्कुल नहीं उतारना है और ठीक ढंग से मास्क पहनना है। सहरूग्णता जैसे टीबी, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, ह्रदय रोग, सांस रोग आदि से ग्रसित मरीज को बहुत आवश्यक होने पर ही अस्पताल ले जाना है, कोविड संक्रमण से बचने के लिए सभी को सावधानी बरतना बहुत जरूरी है।
रिपोर्ट : धीरज सिंह
No comments