सीबीएसई 10वीं परीक्षा में भी मनस्थली के बच्चों ने लहराया परचम
रेवती (बलिया ) 12वीं की परीक्षा परिणामों के बाद मनस्थली एजुकेशन सेंटर रेवती के दसवीं के छात्र छात्राओं का भी परीक्षा परिणामों में पुनः कीर्तिमान रहा ,इस बार छात्र और छात्राओं में अंक प्रतिशत को लेकर जबरदस्त होड़ देखने को मिला .विद्यालय की छात्रा संस्कृति पांडेय 94.6% के साथ प्रथम स्थान श्वेता ओझा 94.4% के साथ दूसरे स्थान एवं हर्ष तिवारी ने 94.2% अंक पाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया .इसी तरह क्रम से प्रदीप कुमार 94.2%, सुमित ओझा 93% , अर्चना कुमारी एवं आर्यन मिश्रा 92.2%, दिव्या ओझा 91.4 %, दिव्या चौबे 90.4, वशिष्ट सोनी 90% एवं धर्मवीर कुमार सिंह 89.6 % अंकों के साथ सफलता अर्जित की । विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर अरुण प्रकाश तिवारी एवं प्रधानाचार्य चंद्र मोहन मिश्रा ने सभी सफल छात्रों को शुभकामनाएं प्रदान किया । इस अवसर पर विद्यालय के सभी वरिष्ठ शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने विद्यालय के संरक्षक सत्य प्रकाश तिवारी के साथ बच्चों का उत्साह बढ़ाया ।
पुनीत केशरी
No comments