शेमुषि विद्यापीठ का 100% रहा परीक्षा परिणाम
रेवती (बलिया ) सी.बी.एस. ई 10 वी के घोषित परिणाम मे शेमुषी विद्यापीठ रेवती का परीक्षा परिणाम इस बार 100 % रहा । रोहन प्रताप पांडेय ने 98.8% के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान , अमित कुमार वर्मा 98.40% के साथ द्वितीय स्थान एवं अनुज प्रताप सिंह 96.8% अंको के साथ तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इसी क्रम में अभिष्ट मंगलम 96%, प्रिया यादव 95.4%, हर्षित राज 95.2%, सिताक्षी मिश्रा 95%, ऋचा तिवारी 94.2% ,राजू मौर्या 93%, रक्षा पाण्डेय 92.6% अंक प्राप्त किये।
विद्यालय के प्रबंधक अभिषेक तिवारी,चेयरमैन परमेश्वर नाथ तिवारी,वाईस चेयरमैन अभिज्ञान तिवारी, प्रिंसिपल डी एन राय ने छात्रों के सफलता पर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभ आशीर्वाद दिये । इस मौके पर नगर पंचायत रेवती के पूर्व चेयरमैन रामेश्वरनाथ तिवारी पूर्व ने अध्ययन एवम अध्यापन को सराहते हुए बच्चों को उनकी सफलता पर बधाई दी ।
पुनीत केशरी
No comments