जर्जर दीवार गिरने से 15 वर्षीय बालिका बुरी तरह से घायल, जिला अस्पताल रेफर
मनियर, बलिया। मनियर थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव में सोमवार की सुबह ईंट की जर्जर दीवार गिरने से एक 15 वर्षीय बालिका बुरी तरह से घायल हो गई ।बालिका को परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर लाए जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद फार्मासिस्ट ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार सिमरन 15 वर्ष पुत्री राजू सिंह निवासी मानिकपुर थाना मनियर सोमवार की सुबह 6बजे साइकिल से घर से कोचिंग के लिए जा रही थी कि गली में चहरदीवारी की जर्जर दीवार अचानक भरभरा कर गिरने लगी ।गिर रही दीवार की चप्ट मे आने से बालिका विपरीत दिशा की दीवार में जाकर टकरा गई उसका सर फट गया एवं कान भी जख्मी हो गया। बालिका की आवाज लगाने पर आनन फानन मे पहुचे । लोगो ने प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र मनियर ले गया जहां से बालिका को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया ।
रिपोर्ट : राममिलन तिवारी
No comments