पीईटी-2021 : बलिया में 5255 अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा
रिपोर्ट : धीरज सिंह
बलिया। जिले में मंगलवार को कड़ी सुरक्षा और कोविड नियमों का पालन कराते हुए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा आयोग की ओर से पीईटी-2021 (प्रारंभिक अर्हता परीक्षा) का आयोजन किया गया। जिले में बने 43 केंद्रों पर कुल पंजीकृत 41552 में दोनों पालियों में 36292 अभ्यार्थी शामिल हुए। 5255 अभ्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ.ब्रजेश मिश्र ने बताया कि परीक्षा के दौरान कई केंद्रों पर वरिष्ठ अफसरों ने भी दौरा करके सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। बताया कि पहली पाली में पंजीकृत 20776 अभ्यर्थियों में 18305 अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा दी, जबकि 2471 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में पंजीकृत 20776 अभ्यार्थियों में 17987 अभ्यािर्थियों में 17987 उपस्थित हुए, जबकि 2784 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए अभ्यर्थियों को कक्षा में बैठाया गया। शारीरिक दूरी के साथ मास्क लगाकर परीक्षा दी गई। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक हुई। स्टैटिक और सेक्टर मजिस्ट्रेटों ने परीक्षा पर नजर रखी।
No comments