Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

2022 में सपा की बनेगी सरकार : रामगोविन्द चौधरी

 


रेवती (बलिया ) नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने अपने बांसडीह विधान सभा के रेवती ब्लाक के आधा दर्जन ग्राम सभाओं का दौरा कर जनता व कार्यकर्ताओं से संपर्क कर उनकी समस्याओं को सुना तथा अपने स्तर से उसके निराकरण का आश्वासन दिया । इसी क्रम में उन्होंने सपा नेता राणा प्रताप सिंह के द्वार पर आयोजित पत्रकार वार्ता मे आरोप लगाया कि प्रदेश में भाजपा सरकार के कार्य से जनता पूरी तरह उब चुकी है । महंगाई , बेरोजगारी , हत्या , छिनैती की आये दिन हो रही घटना के साथ हर वर्ग की जनता का उत्पीड़न बढ़ा है। पेट्रोल , डीजल , गैस के दाम बढ़ने से जनता त्राही त्राही कर रही है । अब प्रदेश की जनता की एक मात्र आस सपा नेता अखिलेश यादव पर लगी है। सन 2022 के चुनाव में प्रदेश में इस बार निश्चित रूप से सपा की सरकार बनेगी। इसके लिए गांव गांव में बूथ स्तर पर जनजागरण के साथ लोगो को जागरूक किया जा रहा है । 

इसके पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री चौधरी ने नगर के समाजसेवी बबलू पांडेय के इकलौते पुत्र अंश के निधन तथा नगर के पूर्व सभासद ओमप्रकाश चौरसिया के पिता मोतीलाल चौरसिया के रोड एक्सीडेंट में निधन पर शोक प्रकट करते हुए शोक संतृप्त परिजनों को अलग अलग सात्वना दी ।  इस दौरान सपा नेता राणा प्रताप सिंह , अमित पांडेय उर्फ पप्पू , मांडलू सिंह , डाॅ एस बी यादव , मंजूर आलम  , फेकू उपाध्याय , हैप्पी पांडेय आदि मौजूद रहे ।


पुनीत केशरी

No comments