Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मेगा कैम्प में युवाओं की उमड़ी भीड़, 2160 लोगों का हुआ कोविड टीकाकरण

 


रतसर (बलिया) सीएचसी रतसर द्वारा सोमवार को सीएचसी सहित नगर क्षेत्र में चार जगहों पर और क्षेत्र के रामपुर भोज स्थित प्रावि. पर कोविड टीकाकरण के लिए मेगा कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में 2160 लोंगो को टीका लगाया गया। जबकि सैकड़ों लोग टीका के अभाव में बैरंग वापस हुए । जनपद में आयोजित 24 अगस्त को उ.प्र. अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा प्रारंभिक अर्हता परीक्षा में परीक्षार्थियों को कोविड टीकाकरण के बाद ही परीक्षा में बैठने के दिशा निर्देश के चलते सुबह से ही परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले युवाओं सहित ग्रामीण टीकाकरण केन्द्र पर जूट गए।आलम यह रहा कि दस बजते बजते पंजीकरण के लिए लोग आपस में धक्का मुक्की करते दिखे । टीकाकरण कैंप में पुलिस की ड्यूटी होने के बाद भी टीका लगवाने के लिए लोग हो हल्ला मचाते रहे। नगर के पकड़ीतर संघत रैन बसेरा में आयोजित कैंप में 400 बीका भगत शिवमंदिर प्रांगण में 250 धोबही स्थित कन्या जूहा. में 250 राजभर बस्ती में 400, प्रा० विद्यालय रामपुर भोज में 360 और सीएचसी पर पूर्व पंजीकृत 500 लोंगो को टीका लगाया गया।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments