24 घंटे के अंदर भेजी गयी सहायता राशि
— *बुधवार को बाढ़ से पानी में डूबने से दो लोगों की हुई थी मौत
बलिया: जिले में बाढ़ के पानी में डूबने से दो लोगों की मौत के बाद 24 घंटे के अंदर उनके आश्रितों के खाते में चार—चार लाख की सहायता राशि गुरूवार को भेज दी गयी। बुधवार को उदईछपरा, गोपालपुर में जगदम्बा चौबे पुत्र सुदामा चौबे तथा जगदेवा चिन्तामणि राय के टोला निवासी अरूण ठाकुर पुत्र शिवजी ठाकुर की मौत बाढ़ के पानी में डूबने से हो गयी थी। जिलाधिकारी अदिति सिंह ने घटना के बाद प्रशासन व आपदा प्रभाग को तत्काल सहायता राशि देने की कार्यवाही पूरी करने का निर्देश दिया। गुरूवार को सभी औपचारिकताएं पूरी करते हुए दोनों मृतक के आश्रितों के खाते में चार—चार लाख की सहायता राशि आरटीजीएस के माध्यम से भेज दी गयी।
रिपोर्ट : धीरज सिंह
No comments