मृतक की पत्नी को 24 घंटे के अंदर मिली अनुग्रह सहायता राशि
बलियाः बाढ़ के पानी में डूबने से हुई मौत के 24 घंटे के अंदर अनुग्रह सहायता राशि उनके परिजनों के खाते में भेजी जा रही है। सदर तहसील क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव में गुरूवार की देर शाम बाढ़ के पानी से डूबने से हुलास पाल पुत्र स्व चन्द्रदेव पाल की मौत हो गयी थी। जिलाधिकारी अदिति सिंह ने तत्काल मृतक के परिजनों को सहायता राशि देने की कार्यवाही करने का निर्देश दिया। प्रभारी अधिकारी आपदा अपर जिलाधिकारी रामआसरे ने जरूरी औपचारिकताएं पूरी करते हुए आरटीजीएस के माध्यम से मृतक की वारिस जोन्हिया देवी के खाते में आपदा राहत कोष से चार लाख की अनुग्रह सहायता राशि भिजवाई।
रिपोर्ट : धीरज सिंह
No comments