चक्रवाती हवाओं के कारण 26 अगस्त होती रहेगी बारिश
नई दिल्ली: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी मौसम बुलेटिन के अनुसार 23 अगस्त से मानसून ट्रफ रेखा के पश्चिमी छोर के धीरे-धीरे उत्तर की ओर स्थांतरित होने की संभावना है। इसके अलावा पूर्वोत्तर राजस्थान और उत्तर-पश्चिमी मध्यप्रदेश के आस-पास भी चक्रवाती हवाओं का एक क्षेत्र बना हुआ है। इन सब परिस्थितियों के चलते उत्तराखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के अलावा वाराणसी, आजमगढ़, गोरखपुर, मिर्जापुर, प्रयागराज मंडल के जिलों में 26 अगस्त तक बारिश होने के आसार हैं।
आईएमडी के अनुसार 24 से 26 अगस्त के बीच उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय और असम के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा बिहार में 25 और 26 अगस्त को भारी बारिश होने के आसार हैं। इसके साथ ही अगले 24 घंटों में पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, सिक्किम, बिहार और असम के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
डेस्क
No comments