योगेंद्रनाथ आईटीआई संस्थान में 315 विद्यार्थियों का कृष्णा मारुति इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में हुआ कैम्पस सलेक्शन
बलिया । समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अजीत मिश्रा के अथक प्रयास से हरपुर स्थित योगेंद्रनाथ आईटीआई संस्थान में कृष्णा मारुति इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के एचआर रिक्रुटमेंट गौरव वैष्णव द्वारा आईटीआई, पॉलिटेक्निक और विभिन्न तकनीकी ट्रेडों के विद्यार्थियों का केंम्पस सलेक्शन किया गया जिसमें ७०५ आवेदन पत्रों में से मेरिट और साक्षात्कार में सफल ३१५ युवाओं का योगेंद्र नाथआईटी आईपरिसर में सलेक्शन हुआ, जिन्हें मारुति इंटरनेशनल कंपनी की सिस्टर कन्सर्न कम्पनियों में समायोजित करने के लिए चयनित युवक-युवतियों को श्री मिश्र ने अपने हाथों कंपनी के अधिकृत अधिकारी की मौजूदगी में नियुक्ति पत्र निर्गत किया। इस अवसर पर श्री मिश्र ने चयनित अभ्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कुछ टिप्स दिया कि गया चयन आपकी मंजिल नहीं है, अपनी कार्यकुशलता और मेहनत के बल पर निष्ठावान कर्मचारी के रूप में काम करते हुए अपने भविष्य को और भी उज्जवल बनाएंगे ऐसा मुझे विश्वास है। नियुक्ति पत्र पाकर आवेदकों के चेहरे खेलते हुए नजर आए। इस अवसर पर मृगांक तिवारी,अनिल सिंह संजय तिवारी,विजय शंकर राय, हेमंत तिवारी,आशिष राय,रंजनीश पाण्डेय, गुड्डू यादव आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट : धीरज सिंह
No comments