Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सर्प दंश से 35 वर्षीय विवाहित महिला की मौत

 


रेवती (बलिया ) स्थानीय थाना अंतर्गत नगर के वार्ड नं दो भटवलिया मुहल्ले में मंगलवार को सुबह सर्प दंश से एक 35 वर्षीय विवाहित महिला की मौत हो गई । 

बिन्दा देवी पत्नी लालबाबू यादव सुबह मिट्टी के घर में बने चूल्हें की साफ सफाई कर रही थी । इसी दौरान पहले से चूल्हें में बैठें विषधर सर्प ने उनकी अंगुली में डस लिया। आनन फानन में परिजन उसे सीएचसी रेवती पर लायें जहां डाॅ द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया । तसल्ली के लिए परिजन उसे बांसडीह रोड स्थित अमवा के सती माई  के स्थान पर लाये। कोई हलचल न होने पर निराश हो पुनः गांव ले आये। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया । मृतका के खुशी (8), शिवानी (6), अंश (4) वर्ष , दो छोटी छोटी लड़की व एक लड़का तीन बच्चे है। बच्चों के चित्कार से उपस्थित लोगो की आंखे भी नम हो जा रही थी ।


पुनीत केशरी

No comments