Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

आरटीओ के चेंकिग के दौरान ट्रक का फाटक खुलने से 35 वर्षीय युवक घायल

 


रेवती (बलिया) सीएचसी रेवती के निकट रेवती - बलिया मुख्य मार्ग पर सोमवार की सुबह सात बजे आरटीओ व ट्रक के बीच चेकिंग के दौरान ट्रक के फाटक से चोट लगने से अल्ट्रासाउंड पर काम करने वाले  खगड़िया बिहार निवासी 35 वर्षीय अनुराग सिंह का सिर फट गया। घटना के बाद चेकिंग करने वाली टीम आगे बढ़ गयी । ट्रक चालक पिन्टू ने अस्पताल ले जाकर अनुराग का उपचार कराया। घटना के संबंध आरटीओ टीम ने बताया कि ओवर लोड दो ट्रक को हम लोगो ने पकड़ा था। बात - चीत चल रही थी। इसी बीच ट्रक का फाटक खुल जाने से युवक चोटिल हुआ है। जबकि ट्रक ड्राइवर ने बताया कि हम लोग चुनार से गिट्टी लेकर बैरिया जा रहे थे। जांच टीम ने गाड़ी रोक कर स्वयं फाटक खोला जिसके वजह से युवक घायल हुआ है।रेवती निवासी नरेन्द्र सिंह ने आरोप लगाया कि कई दिनो से  टीम द्वारा इस मार्ग पर गाड़ियो के चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली कर बगैर कार्यवाही के गाड़ियो को छोड़ दिया जा रहा है। सोमवार के दिन भी यही हो रहा था। दो लाख की फाइन बता कर सौदेबाजी चल रही थी तब तक यह घटना घट गयी। अवकाश के बावजूद गत रविवार को भी सुबह सफेद स्कार्पियों गाड़ी पर बैठे लोगो ने नौ ट्रकों की जांच के दौरान सुविधा शुल्क लेकर छोड़ दिया। 

चेकिंग करने वाले पीडिओ आर पी गौतम ने बताया कि अवैध वसूली का आरोप बेबुनियाद है।ओवरलोड ट्रक को पकड़ा गया था। तब तक ट्रक चालक ने जीपीएफ से गाड़ी को लाक कर दिया। इसी बीच फाटक खुलने से युवक घायल हुआ है। उन्होंने बताया कि थाने के पास गाड़ी खड़ी करने की जगह न होने के चलते वे भी पकड़ी गयी गाड़ियो को नही ले रहे है। एेसे में आन लाइन सीज करने की कार्यवाही की जा रही है। रविवार व सोमवार को अवकाश के दिन सुबह सुबह आरटीओ की चेंकिग को लेकर लोगों में काफी चर्चा व्यापत है ।


पुनीत केशरी

No comments