40 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक गिरफ्तार
रेवती (बलिया ) स्थानीय पुलिस ने मंगलवार को सुबह भाखर ग्राम निवासी धीरज पासवान को 40 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कर दिया ।
एसएचओ यादवेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त होने के बाद स्थानीय कस्बे के बीजगोदाम के पास एसआई सुरजीत सिंह हमराह कांस्टेबल हरेन्द्र पटेल व अमन यादव के साथ वाहन चेकिंन कर रहे थे । इस दौरान एक व्यक्ति बाईक पर पीछे बोरी बांधे आ रहा था। अचानक पुलिस को देख बाईक पीछे मोड़ कर भागने लगा । इसी बीच उसकी बाईक असंतुलित होकर पलट गई जिससे वह भी गिर पड़ा । उसके भागने से पूर्व पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया । तलाशी के दौरान शराब के साथ नौशादर आदि शराब में प्रयोग होने वाली सामग्री बरामद हुआ।थाने में आरोपी के विरुद्व 60/63 आबकारी अधिनियम व 272,273 आईपीसी के तहत मुकदमा कायम किया गया है ।
पुनीत केशरी
No comments