400 केवीए का धू धू कर जला ट्रान्सफार्मर
रेवती (बलिया ) रेवती नगर में आये दिन ट्रान्सफार्मर जलने की घटना से लोगों की परेशानिया कम नही हो पा रही है । दक्षिण टोला में सेनानी स्व. विश्वनाथ पांडेय के घर के समीप लगा 400 केवीए का ट्रान्सफार्मर शनिवार को सुबह धू धू कर जल गया । नगर के काली मंदिर के समीप वार्ड नं दो मे लगा 100 केवीए का ट्रान्सफार्मर भी दो सप्ताह से जला हुआ है । इन दोनो ट्रान्सफार्मर के जलने से वार्ड नं 9 ' 15 , 4 , 2 व 6 , कुल पांच वार्डो की लगभग 10 हजार की आबादी बिजली के रहते हुए अंधेरे में रहने के लिए विवश है । काली माता के मंदिर के समीप का ट्रान्सफार्मर दो सप्ताह में दूसरी बार जला है। दक्षिण टोला में स्थित ट्रान्सफार्मर में अचानक आग लगते ही वह आग के गोले के रूप में तब्दील हो गया । लोगों ने घंटो मशक्कत के बाद बाल्टी में पानी फेंककर आग पर नियंत्रण पाया । नगर के समाजसेवी अमित पांडेय उर्फ पप्पू ने अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण प्रथम का ध्यान आकर्षित करते हुए उक्त दोनो जले ट्रांसफार्मर को तत्काल बदले जाने की मांग की है ।
पुनीत केशरी
No comments