Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मेगा शिविर में 4100 लोगों को दी कोरोना की डोज, बूथों पर उमड़ी लोगों की भीड़

 



रतसर (बलिया ) कोरोना टीकाकरण की गति में तेजी लाने के उद्देश्य से शुक्रवार को जिले में मेगा शिविर का आयोजन किया गया। इसी क्रम में स्थानीय सीएचसी पर कुल 20 स्थानों पर टीकाकरण सत्र आयोजित किया गया। मेगा शिविर में चार हजार के सापेक्ष चार हजार एक सौ लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। टीकाकरण के दौरान तमाम स्थानों पर कोविड प्रोटोकाल की धज्जियां उड़ाई गई। कोरोना वैश्विक महामारी पर नियन्त्रण के लिए टीकाकरण को मुख्य हथियार माना जा रहा है। टीकाकरण में तेजी लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से तरह - तरह के प्रयास किए जा रहे है। सीएचसी अधीक्षक डा० राकिफ अख्तर ने बताया कि मेगा शिविर में चार हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था। इसके लिए 20 स्थानों पर टीकाकरण सत्र आयोजित किया गया। मेगा शिविर की सफलता के लिए सभी पर्यवेक्षक अपने - अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर टीकाकरण की निगरानी की। बीपीएम आशुतोष सिंह ने बताया कि शाम पांच बजे तक चार हजार एक सौ लोगों को टीका लगाया जा चुका है इसके लिए तीन चिकित्साधिकारी व छः पर्यवेक्षक सहित 40 से अधिक स्टाफ नर्स, एएनएम,आशासंगिनी व आशा कार्यकर्ता मौजूद रही। मेगा शिविर को सफल बनाने में डा० अमित वर्मा, डा० कादिर गोपालजी पाण्डेय, एच. के.सिंह,शिवजी यादव, जे.पी. सिंह, बृजमोहन सिंह, सत्येन्द्र पाण्डेय, सुमित सिन्हा, अमित सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments