Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

भैस चराने गये 65 वर्षीय की सरयू में डूबने से हुई मौत

 


रेवती (बलिया ) स्थानीय थाना अंतर्गत टीएस बंधा  के गोबरही ढाला के समीप सोमवार को भैस चराने गये 65 वर्षीय वृद्ध की सरयू में डूबने से मौत हो गई । 

सदानंद यादव निवासी गांव भोपालपुर नई बस्ती सोमवार को सुबह बंधा के किनारे भैस चराने गये थे। सरयू का बाढ का पानी बंधा से सट कर बह रही है । इसी दौरान अचानक उनका पैर असंतुलित होकर फिसलने से सरयू नदी में डूब गये । 




हालांकि जहा डूबें थे वहाँ पानी लगभग सीने भर की गहराई से नीचे था किन्तु बहाव (धारा) नही थी । दोपहर में भैस घर आया देख परिजनों को कुछ शक हुआ तथा वे उन्हें तलाशते हुए मौके पर पहुंचे तो शव कुछ ही दूर पर नदी  मे मिल गया । घटना की जानकारी होते ही बंधा पर लोगो की भीड़ लग गई । इस घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया । परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम कराने के इन्कार किये जाने पर पुलिस द्वारा शव को उनको सुपुर्द कर दिया गया ।


पुनीत केशरी

No comments