आजादी की 74 वीं वर्षगांठ पर मनियर में शान से लहराया तिरंगा
मनियर, बलिया: बलिया जिले के मनियर क्षेत्र में रविवार को स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों पर झंडारोहण किया गया और देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले देशभक्तों की अमर कहानियों के विषय में चर्चा की गई।
इसी क्रम में मनियर विकासखंड कार्यालय रमेश कुमार यादव, नगर पंचायत कार्यालय पर शिवनारायण राय , मनियर थाने पर थानाध्यक्ष राजीव सिंह, शार्दुल इंडेन गैस एजेंसी कार्यालय अजय कुमार सिंह "मंटू" बाल विद्या केंद्र गंगापुर पर वीरेंद्र सिंह , मानकी देवी इंटर कॉलेज गोंड़वली माफी मनियर पर प्रधानाचार्य प्रेम नाथ मिश्रा,गांधी आश्रम मनियर पर रामविलास यादव ,प्रा० वि० विक्रमपुर पश्चिम पर अशोक पाठक , प्रा० वि० बड़ागाव पर मन्त्री सतीश चन्द वर्मा , प्रा0 वि0 कोटवा पर सुधीर कुमार ,प्रा० वि० धसका पर अमरनाथ तिवारी , पंचायत भवन बालुपुर पर सुरेन्दर पाण्डेय ने झन्डा रोहण किया।
रिपोर्ट राम मिलन तिवारी
No comments